Thursday, February 21, 2019

पाक‍िस्तानी सांसदों ने सऊदी प्रिंस को ग‍िफ्ट में दी सोने की बंदूक

पाक‍िस्तान भले ही कंगाली की कगार पर हो और पाक‍िस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान कारों के कारवां को बेच धन जमा करने को मजबूर हों लेक‍िन मेहमाननवाजी में वे पीछे नहीं रहते. पाक‍िस्तानी सांसद ने सऊदी अरब के शहजादे को गोल्ड-प्लेटेड गन ग‍िफ्ट में दी. प्रधानमंत्री इमरान खान के ही सामने उनके घर पर ये गन ग‍िफ्ट में दी गई.

दरअसल, सांसदों के एक डेल‍िगेशन ने सीनेट चेयरमैन साद‍िक संजरानी के नेतृत्व में सऊदी राजकुमार को प्रधानमंत्री आवास पर बुलाया था. उनका स्वागत बहुत जोरदार तरीके से हो और पाक‍िस्तान के साथ उनके र‍िश्ते अच्छे रहें, इसके ल‍िए उन्होंने कुछ अलग करने की सोची.

वहां पाकिस्तानी सांसद ने सऊदी अरब के राजकुमार मोहम्मद ब‍िन सलमान को सोने से मढ़ी हुई गोल्ड प्लेटेड MP-5 ग‍िफ्ट की ज‍िसकी दुन‍िया भर में चर्चा हो रही है . इसके साथ ही इन्होंने राजकुमार का एक पोर्टेट भी ग‍िफ्ट क‍िया. बंदूक के साथ सोने की ही ढेर सारी गोलि‍यां भी दी गईं.

बता दें क‍ि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्‍मद बिन सलमान रविवार को पाकिस्‍तान की राजधानी इस्‍लामाबाद पहुंचे थे. सऊदी सुल्तान के शहजादे को यह पहला पाकिस्‍तान दौरा था और आते ही उन्‍होंने इस्‍लामाबाद के साथ अपनी दोस्‍ती निभा दी थी. सऊदी के शहजादे ने पाक में 20 बिलियन डॉलर के निवेश का ऐलान क‍िया था. सऊदी के शहजादे मोहम्मद ब‍िन सुल्तान बुधवार से भारत दौरे पर हैं.

प्रधानमंत्री इमरान खान को भी म‍िली थी सोने की गन
गौरतलब है क‍ि 15 जनवरी को जब पाक‍िस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सऊदी अरब के दौरे पर गए थे. वहां ताबुक प्रॉव‍िंस के गर्वनर प्र‍िंस फहाद ब‍िन सुल्तान ब‍िन अब्दुल अजीज ने उन्हें गोल्ड-प्लेटेड क्लाशन‍िकोव गन और सोने की गोल‍ियां ग‍िफ्ट में दी थीं.

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद 7 दिन तक चुप रहने के बाद कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जब 14 फरवरी को दोपहर में पुलवामा में आतंकी हमले में हमारे 40 जवानों की शहादत हुई तो पूरा देश शोक मना रहा था. उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम तक कॉर्बेट पार्क में एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे. क्या दुनिया में ऐसा कोई पीएम है?

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पुलवामा में 3 बजकर 10 मिनट पर हमला हुआ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 6.10 बजे तक शूटिंग कर रहे थे. जबकि देश हमारे शहीदों के टुकड़े चुन रहा था और पीएम मोदी अपने नाम के नारे लगवा रहे थे. आतंकी हमले में जवानों की शहादत के बाद देश के घरों में चूल्हे बंद थे और पीएम उत्तराखंड के रामनगर के गेस्ट हाउस में चाय नाश्ता कर रहे थे.

कांग्रेस ने कहा कि शायद ही दुनिया में किसी देश के प्रधानमंत्री ने ऐसा कभी किया हो. इस देश का प्रधानमंत्री पुलवामा हमले के बाद चार घंटे तक वन विहार करता रहे. देश शहीदों के टुकड़े चुन रहा था, तब पीएम नरेंद्र मोदी जलसे कर रहे थे. हमले के बाद 3 घंटे तक शूटिंग कर रहे थे. ऐसे प्रधानमंत्री को क्‍या कहा जाए, मेरे पास शब्द नहीं हैं.

सुरजेवाला ने कहा कि हमले के बाद भी प्रधानमंत्री नौका विहार करते रहे. उनकी सभाएं नहीं रुकीं. मंत्रियों ने शहीदों के ताबूत के साथ सेल्‍फी ली. देश अभी शोक में डूबा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सैर-सपाटे के लिए विदेश दौरे पर चले गए हैं. पालम एयरपोर्ट पर भी शहीदों के ताबूत पीएम नरेंद्र मोदी का इंतजार करते रहे, लेकिन वे वहां लेट पहुंचे.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हम पुलवामा के कायराना हमले पर निर्णायक कार्रवाई की मांग करते हैं. इंदिरा गांधी ने न केवल बांग्लादेश को आजादी दिलवाई बल्कि नियाजी को 91000 पाक सैनिकों के साथ समर्पण करना पड़ा था. पाकिस्तान को इंदिरा गांधी ने धूल चटाने का काम किया था.

No comments:

Post a Comment