Tuesday, July 30, 2019

टॉयलेट साफ करने वाली गाड़ी ने स्पाइसजेट के विमान में किया छेद, देखें

दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट का एक विमान क्षतिग्रस्त हो गया है. स्पाइसजेट बोइंग 737 पार्किंग में खड़ा था. सफाई के दौरान एक वाहन से रगड़ खाने की वजह से विमान का निचला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. यह घटना सोमवार की है. असल में, विमान के टॉयलेट को साफ करने के दौरान विमान क्षतिग्रस्त हो गया .
दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट का एक विमान क्षतिग्रस्त हो गया है. स्पाइसजेट बोइंग 737 पार्किंग में खड़ा था. सफाई के दौरान एक वाहन से रगड़ खाने की वजह से विमान का निचला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. यह घटना सोमवार की है.

असल में, विमान के टॉयलेट को साफ करने के दौरान विमान क्षतिग्रस्त हो गया. विमान के टॉयलेट में भरी गंदगी को ले जाने वाले वाहन में गिराने के दौरान यह घटना हुई. इसमें विमान का निचला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.

कुछ दिनों पहले, विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने स्पाइसजेट के दो पायलटों के लाइसेंस को रद्द कर दिया था. डीजीसीए ने ये कार्रवाई स्पाइसजेट की जयपुर-मुंबई फ्लाइट की दुर्घटना के संबंध में की है. दरअसल, 1 जुलाई को स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-6237 मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त फिसल गई थी. हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था.

सोलह जुलाई को भी विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय दो पायलटों का फ्लाइट लाइसेंस 6 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया था. स्पाइस जेट के पायलट सौरभ गुलिया और आरती गुणशेखरन के खिलाफ यह कार्रवाई की गई थी.

पायलटों पर आरोप था कि कोलकाता हवाईअड्डे पर विमान को उतारते समय रनवे के किनारे लगे लाइट मैनेजमेंट को नुकसान पहुंचाया है. यह घटना दो जुलाई की है. फ्लाइट पुणे से कोलकाता जा रही थी.

डीजीसीए के आदेश में कहा गया है कि दोनों पायलटों ने अपने उत्तर संतोषजनक नहीं दिए हैं. इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. स्पाइस जेट के विमान ने निर्धारित जगह से करीब 1,300 फीट बाद रनवे को टच किया था जिसकी वजह से विमान रनवे की सेंटर लाइन से दांयी ओर घूम गया और किनारे पर लगी लाइट्स को छूते हुए निकला.

भारतीय लड़की को दिल दे देने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटरों की फेहरिस्त में हसन अली का भी नाम जुड़ गया है. माना जा रहा है कि शोएब मलिक की तरह वह भी जल्द ही भारत के दामाद का तमगा हासिल कर सकते हैं. पाकिस्तान के उर्दू अखबार एक्सप्रेस न्यूज की रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तानी गेंदबाज हसन अली हरियाणा की एक लड़की को दिल दे बैठे हैं.

बताया गया है कि पाकिस्तानी गेंदबाज हसन अली हरियाणा के नूंह जिले की रहने वाली शामिया आरजू से शादी करेंगे. अखबार ने बताया है कि इनकी शादी कराने के लिए दोनों परिवार एक दूसरे के संपर्क में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अगस्त के तीसरे हफ्ते में हसन भारतीय लड़की से शादी की डोर में बंध जाएंगे.

इस हाईप्रोफाइल निकाह का आयोजन दुबई में होगा. हसन अली ने भी इस खबर पर एक हद तक मुहर लगाते हुए कहा है कि बातचीत तो चल रही है, लेकिन अभी कुछ तय नहीं हुआ है. लड़की भारतीय एयरलाइन में फ्लाइट इंजीनियर है. शामिया ने फरीदाबाद की मानव रचना यूनिवर्सिटी से बीटेक (ऐरोनेटिकल) की डिग्री ली है.

वह अमीरात एयरलाइन में फ्लाइट इंजीनियर हैं. इससे पहले वह जेट एयरवेज में नौकरी कर कर चुकी हैं. इससे पहले पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक की शादी भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से हो चुकी है. अपने समय के मशहूर बल्लेबाज मोहसिन खान ने भारतीय अभिनेत्री रीना रॉय से शादी की थी, हालांकि बाद में दोनों का तलाक हो गया था.

No comments:

Post a Comment